Background Image
27 Jan, 2023 By: Pallavi Pathak
aajtak logo

मिक्सर जार को मिनटों में चमकाएं, अपनाएं ये हैक्स

Background Image

रसोई में रखे मिक्सर-ग्राइंडर का खूब इस्तेमाल किया जाता है.

यूं चमकाएं अपने मिक्सर-ग्राइंडर:

Background Image

मिक्सर जार बाहर से तो आसानी से साफ हो जाता है लेकिन अंदर मौजूद ब्लेड के पास से साफ करना और चिकनाई हटाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. 

Background Image

आज हम आपको कुछ हैक्स बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से मिक्सर और ग्राइंडर चमका सकते हैं.

बेकिंग पाउडर के इस्तेमाल से आप ब्लेड के नीचे जमी गंदगी और चिकनापन दूर कर सकते हैं.

बोकिंग पाउडर का एक घोल तैयार कीजिए और जार में डालकर ढक्कन लगाकर मिक्सी ऑन कर दीजिए. जार के साथ-साथ ब्लेड पर लगी गंदगी भी हट जायेगी.

अगर आपके पास बेकिंग पाउडर नहीं है तो आप नमक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. 

जार के अंदर नींबू के छिलके को रगड़ा जाए तो चिकनापन भी दूर किया जा सकता है.