इफ्तार में शामिल करें दिल्ली का मशहूर शरबत-ए-मोहब्बत, ये रही विधि
By Aajtak.in
27 March 2023
इफ्तार में लोग तरह-तरह के ड्रिंक्स शामिल करना पसंद करते हैं.
दिल्ली की जामा मस्जिद का शरबत-ए-मोहब्बत देश दुनिया में मशहूर है.
इस स्वादिष्ट शरबत को आप इफ्तार मेन्यू में शामिल करके मेहमानों को इंम्प्रेस कर सकते हैं.
आइए जानते हैं मोहब्बत बनाने का सही तरीका-
आधा किलो दूध, 3 बड़ी चम्मच चीनी, 4 चम्मच रूहअफ्ज़ा सिरप, आधा तरबूज, आधा किलो बर्फ.
सामग्री
सबसे पहले एक भगोने में दूध डाल लें फिर इसमें चीनी और रूहअफ्जा घोल दें.
जब चीनी अच्छी तरह घुल जाए तो भगोने में बर्फ डाल दें. बर्फ डालने के बाद तरबूज के छोटो-छोटे टुकड़े करके मिला दें.
तैयार है आपका शरबत-ए-मोहब्बत शरबत लुत्फ उठाएं.
ये भी देखें
आलू को छीलकर खाएं या छिलके के साथ? सेहत के लिए कौन सा तरीका बेस्ट
फटे हुए दूध से पनीर बनाकर इरिटेट हो गए हैं? तो बनाएं ये 3 मिठाइयां
वजन घटाने में ये गलतियां तो नहीं कर रहे आप? माधुरी दीक्षित के डॉक्टर पति ने बताया सही तरीका
चाय में पहले दूध पड़ेगा या पानी? यहां जानें परफेक्ट टी बनाने का तरीका