17 July 2024
credit: aajtak.in
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को एक-दूजे के हो गए. अंबानी परिवार ने मेहमानों के लिए शादी में आलीशान व्यवस्था की थी.
खानपान के लिए एक पूरा फ्लोर ही डेडिकेट कर दिया गया था. यहां ए आर रहमान और श्रेया घोषाल की मेलोडियस परफार्मेंस भी रखी गई थी.
Credit: Credit name
राधिका अनंत की शादी में मेहमानों को तकरीबन 2500 डिशेज परोसी गईं. सभी पकवानों को उनके स्टॉल पर नायाब तरीके से सजाया गया था.
अब यूट्यूबर अगस्त्य शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में राधिका-अनंत की शाही शादी की कुछ झलकियां दिखी हैं.
Credit: agasthya.shah instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहेे तस्वीरों और वीडियो के जरिए साफ नजर आ रहा है कि अंबानी परिवार ने अपने बेटे की शादी के लिए कितना शाही इंतजाम कर रखा है.
राधिका-अनंत की शादी में सबसे दिलचस्प खाना परोसने का तरीका रहा है. मेहमानों को मिनी ट्रेन के जरिए खाना सर्व किया गया.
अनंत-राधिका की शादी में लोकल इंडियन फूड भी शामिल किए गए थे. मेहमानों के लिए इंदौरी चाट, बनारसी चाट और पान का विशेष स्टॉल भी लगाया गया था.
इसके अलावा अंबानी परिवार ने फूड फ्लोर पर काशी के घाटों को भी शानदार तरीके से रिक्रिएट कराया था.