अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका हर संडे इस कैफे का खाती हैं खाना, खुद किया खुलासा

20 July 2024

credit: aajtak.in

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए. 

अंबानी परिवार ने शादी को आलीशान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

इस शादी में देश-विदेश से बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंची थीं. 

शादी में शान्तरि नायक भी पहुंची थीं. वह मैसूर कैफे के मालिक नरेश नायक की मां हैं.

शान्तरि नायक को शादी में देखकर अनंत-राधिका काफी खुश हो गए.शतनेरी ने दोनों को आशीर्वाद भी दिया.

इस दौरान राधिका शान्तरि नायक से कहती नजर आईं कि हम हर संडे अपने घर पर उनके यहां का खाना खाते हैं.

बता दें कि ये मैसूर कैफे मुंबई के मटूंगा ईस्ट में है. यहां के इडली सांभर के मुकेश अंबानी भी फैन हैं.

अनंत-राधिका की शादी में मेहमानों के खानपान का खूब ख्याल रखा गया था.जियो कन्वेंशन सेंटर का पूरा एक फ्लोर खाने-पीने के लिए डेडिकेट किया गया था.