बिना तेल में फ्राई करे तैयार हो जाएंगे कचरी-चिप्स, नोट कर लें ये हेल्दी तरीका

24  June 2023

By: Aajtak.in

 कच्ची कचरी और चिप्स को तेल में फ्राई करके खाया जाता है.

OIl Free Food Tips

ऑयल फ्री डाइट मेनटेन करने की वजह से कई लोग चिप्स, कचरी फ्राई करके खाना इग्नोर करते हैं.

ऐसे में आपको अपना मन मारने की जरूरत नहीं है, तेल में फ्राई करे बिना भी आप चिप्स और कचरी को फुलाकर खा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

इसके लिए आपको नमक की जरूरत पड़ेगी.

सबसे पहले एक कढ़ाही में 1 किलो नमक डालकर अच्छी तरह गरम कर लीजिए.

गरम नमक में कच्चे चिप्स और कचरी डालकर मिक्स कर दीजिए. थोड़ी ही देर में यह फूलकर तैयार हो जाएंगे.

Credit: anjalitiwary00's Instagram

कढ़ाही में बचे हुए नमक को एक डिब्बे में स्टोर करके रखें. यह आगे भी काम आ सकता है.