ओल्ड मॉन्क से काजू कतली तक... 2023 में गूगल पर अधिक सर्च की गईं खाने-पीने की ये चीजें

7 Dec 2023

हर साल के अंत में मोस्ट डिमांडेड फूड की लिस्ट जाती की जाती है, इसमें वह फूड्स आइटम शामिल होते हैं जिन्हें लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया है.

क्या आप जानना चाहेंगे कि साल 2023 के ऐसे कौन-से फूड आइटम हैं जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहे हैं? क्या आपने उनको चखा है?

दिवाली का त्योहार साल में एक बार आता है लेकिन तैयारियां महीनों पहले से ही शुरू हो जाती है, इसीलिए काजू कतली भी सबसे ज्यादा सर्च होने वाली लिस्ट में शामिल है.

सर्दियां शुरू होते ही शराब के शौकीन लोग ओल्ड मॉन्क रम पीते नजर आते हैं. यही कारण है कि मौसम शुरू होते-होते इसे इतना सर्च किया गया है कि साल की टॉप लिस्ट में शामिल है.

कपल की कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से कुल्हड़ पिज्जा को भी लोगों ने जमकर सर्च किया है.

इसके बाद फूड सेक्शन में शुमार केक डकोरेशन को लेकर भी लोग उत्सुक रहे हैं, इसको भी काफी सर्च किया गया है.

मसाला जो हमारे देश की शान है, इसे भी लोगों ने जमकर गूगल किया है.

बच्चों से लेकर बड़ों तक का फेवरेट पिज्जा भी इस लिस्ट में शामिल है.

इसके अलावा पेठा, सरसों का तेल, व्हिस्की और बकार्डी वोदका भी सर्च लिस्ट में पीछे नहीं है.

सफेद कद्दू (Ash Gourd) से बनने वाली डिश काशी हलवा भी जोरों-शोरों से सर्च हुआ है. मीठे में लड्डू भी पीछे नहीं है.