बारिश में बढ़ती है उल्टी-दस्त की प्रॉब्लम, घर पर यूं बनाकर पिएं ORS

 30 July 2023

By: Aajtak.in

बदलते मौसम में कई मौसमी बीमारियां हमारे शरीर को जकड़ लेती हैं.

Home Made ORS

Credit: Pixabay

मॉनसून में कई लोगों को डायरिया की बीमारी हो जाती है. ऐसे में ORS (Oral Rehydration Solution) का घोल मददगार साबित होता है.

Credit: Freepik

1 लीटर पानी 1/2 टी-स्पून नमक 6 टी-स्पून नमक

Ingredients

सबसे पहले एक बर्तन में पानी डालकर उबाल लें.

Credit: Pixabay

उबाल आने पर पानी ठंडा कर लें. ठंडा करने के बाद इसमें नमक और चीनी डालें.

Credit: Pixabay

नमक और चीनी अच्छे से घोल लें. आपका ओआरएस तैयार है.

Credit: Pixabay