11 Dec 2022 By: Pallavi Pathak

मिस कर रहे हैं पहाड़ों वाली मैगी? घर पर ऐसे बनाएं

आप पहाड़ों पर घूमने जाएं और वहां की मैगी का मजा ना लें ऐसा हो ही नहीं सकता.

Pic Credit: urf7i/instagram

पहाड़ों वाली मैगी का स्वाद अलग ही होता है. अगर आप उसी मैगी का स्वाद अपनी रसोई में लेना चाहते हैं तो ये रही पहाड़ों वाली मैगी की परफेक्ट रेसिपी.

Pic Credit: urf7i/instagram

सामग्री- आधी शिमला मिर्च, आधी प्याज, आधा टमाटर, 1 चुटकी नमकी, मैगी मसाला,  1 पैकेट मैजिक मसाला,  चुटकी लाल मिर्च, आधा गिलास पानी.

Pic Credit: urf7i/instagram

सबसे पहले एक पैन में बारीट कटी प्याज, शमिला मिर्च और 2 चम्मच बटर डालकर भून लें. 

Pic Credit: urf7i/instagram

करीबन 1 मिनट तक सब्जियों को भूनने के बाद 2 छोटा गिलास पानी इसमें डालकर उबाल लें. 

Pic Credit: urf7i/instagram

पानी में खौल आते ही इसमें मैगी मसाला और मैजिक मसाला का पैकेट खोलकर डाल दें. ऊपर से 1 चुटकी नमक और 1 चुटकी लाल मिर्च डालकल चमचे से चला दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

गैस पर दूसरा बाउल रखें. उसमें मैगी और पानी डालकर उबाल लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब पैन में उबली हुई मैगी को डालकर मिक्स कर दें. 2 मिनट पकने दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

आपकी पहाड़ों वाली मैगी तैयार है.

Pic Credit: urf7i/instagram