11 Dec 2022 By: Pallavi Pathak

झटपट तैयार करें पनीर भुर्जी, ये रही परफेक्ट रेसिपी

पनीर की मदद से एक से बढ़कर एक डिश तैयार की जाती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आपको पनीर पसंद है और तुरंत कुछ खाना हो तो आप फटाफट स्वाद से भरपूर पनीर भुर्जी बनाकर खा सकते हैं. आइए देखते हैं परफेक्ट रेसिपी.

Pic Credit: urf7i/instagram

सामग्री: 1 कप पनीर, 1/4 कप शिमला मिर्च (कटी हुई), 2 हरी मिर्च (कटी हुई), 2 प्याज (कटी हुई), 1 टमाटर (कटा हुआ).

Pic Credit: urf7i/instagram

सामग्री: 1 टेबलस्पून टोमैटो केचप, 1 टीस्पून चाट मसाला, 1/4 टीस्पून गरम मसाला, 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर, 1 टीस्पून राई, नमक स्वादानुसार, तेल जरूरत के अनुसार.

Pic Credit: urf7i/instagram

सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में तेल डालकर गरम करने के लिए रख दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

फिर इसमें राई और हरी मिर्च डालकर तड़काएं.

Pic Credit: urf7i/instagram

हरी मिर्च के थोड़ा भुनने के बाद इसमें प्याज और शिमला मिर्च डालकर हल्का भून लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब डालकर नर्म करें फिर हल्दी पाउडर, गरम मसाला, चाट मसाला, नमक और टोमैटो सॉस डालकर मिक्स करें.

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके बाद मसाले के तेल छोड़ने पर इसमें पनीर को मैश करके डालें और चलाते हुए पकाएं.

Pic Credit: urf7i/instagram

5 मिनट तक पकाने के बाद गैस बंद कर इसे प्लेट पर निकाल लें. तैयार है पनीर भुर्जी इन टोमैटो सॉस. रोटी या पराठे के साथ सर्व करें.

Pic Credit: urf7i/instagram
Pic Credit: Pexels