06 जनवरी 2023
By: Pallavi Pathak
कभी ट्राई किया है Pizza Omelette? ये रही रेसिपी
भूख भगाने के लिए आप झटपट पिज्जा ऑमलेट तैयार कर सकते हैं.
Pic Credit: Getty Images
पिज्जा ऑमलेट की रेसिपी बहुत आसान है. साथ ही यह बहुत स्वादिष्ट भी लगता है. आइए जानते हैं विधि.
Pic Credit: Getty Images
सामग्री- 4 अंडे, 50 ग्राम मशरूम, 2 टी स्पून जैतून का तेल, 1/2 टी स्पून ऑरिगैनो, 1/2 टी स्पून चिल्ली फ्लेक्स, 100 ग्राम पनीर.
Pic Credit: Getty Images
सामग्री- 2 टेबल स्पून प्याज (टुकड़ों में कटा हुआ), 1 टेबल स्पून चीज़, स्वादानुसार नमक, स्वादानुसार काली मिर्च.
Pic Credit: Getty Images
सबसे पहले कढ़ाही में तेल गर्म करें.
Pic Credit: Getty Images
गर्म तेल में कटी हुई सब्जियां (मशरूम, प्याज) को डालकर फ्राई कर लें. करीबन 5 मिनट तक इन्हें भूनें.
Pic Credit: Getty Images
अब एक बाउल में अंडा फोड़कर डालें और इसमें ऑरेगैनो, नमक, चिली फ्लेक्स, काली मिर्च डालकर फेंट लें.
Pic Credit: Getty Images
अब पैन में तेल डालकर गर्म करें और इसमें फेंटे हुए अंडे के मिश्रण को डालकर पका लें.
Pic Credit: Getty Images
गैस को लो कर दें और ऑमलेट के ऊपर टोमैटो कैचप, पास्ता सॉस, पनीर, सब्जियां डाल दें साथ ही मसाले छिड़क दें.
Pic Credit: Getty Images
अब इस पर चीज़ डालकर ओवन में रखें और 5 मिनट तक बेक कर लें. आपका पिज्जा ऑमलेट तैयार है.
Pic Credit: Getty Images
पिज्जा के ऊपर पनीर, चिली फ्लेक्स, ऑरिगैनो डालकर सर्व करें.
Pic Credit: Getty Images
ये भी देखें
खाली पेट केला खाने का ये है सही तरीका, कंट्रोल में रहेगा ब्लड प्रेशर
चावल-दाल में लग जाते हैं कीड़े तो उसमें डाल दें ये चीजें, फौरन निकल जाएंगे बाहर
ड्राई फ्रूट्स को घी के साथ ऐसे खाने पर होगा वेट लॉस, हड्डियों में भी आएगी मजबूती
बची हुई दाल फेंकने की बजाए रोटी बनाने में ऐसे करें यूज, कंट्रोल रहेगा शुगर