स्नैक्स में गरमागरम समोसे बेहद स्वादिष्ट लगते है. इसे अधिकतर हरी चटनी या मीठी चटनी के साथ सर्व किया जाता है.
समोसे से आप इसकी चाट भी ट्राई कर सकते हैं. यह बेहद स्वादिष्ट लगती है. आइए जानते हैं बनाने का तरीका-
1 प्याज कटा, 1 टमाटर कटा, 1 हरी मिर्च बारीक कटी, 1 कटोरी दही, मीठी चटनी, खट्टी चटनी.
सबसे पहले प्लेट में समोसे को फोड़ लीजिए.
इसके बाद ऊपर से हरी चटनी और मीठी चटनी डालकर मिक्स कर दें.
चटनी डालने के बाद प्याज, टमाटर और हरी मिर्च काटकर डाल दें. इसके बाद ऊपर से दही डालें.
हल्का सा मिक्स करके समोसे चाट का लुत्फ उठाएं.