sattu 4

गर्मी का एनर्जी टॉनिक है सत्तू, ऐसे बनाकर पिएं टेस्टी ड्रिंक्स

By Aajtak.in

AT SVG latest 1

21, May 2023

sattu 3

गर्मियों में सत्तू का सेवन शरीर को तपती धूप और लू से बचाए रखता है.

Midjourney Billionaires 4

सत्तू से लोग ठंडी और स्वादिष्ट ड्रिंक बनाकर पीना पसंद करते हैं. इसे बनाना बेहद आसान है. आइए जानते हैं रेसिपी-

sattu 5

3 टेबलस्पून सत्तू (भुने चने का आटा), 4 टेबलस्पून गुड़ या स्वादानुसार चीनी, 1/2 टीस्पून काला नमक (चाहें तो), 4 कप पानी, बर्फ के कुछ टुकड़े.

सामग्री

सबसे पहले एक बर्तन में सत्तू और पानी डालकर अच्छे से चलाते हुए मिलाएं ताकि सत्तू में गुठली न बनें.

फिर सत्तू में कद्दूकस किया हुआ गुड़ या चीनी मिलाएं.

जब गुड़ या चीनी पूरी तरह से सत्तू में घुल जाए तो इसमें काला नमक डालकर मिक्स करें.

तैयार है सत्तू का शरबत. इसमें बर्फ के टुकड़े डालें और गिलास में डालकर सर्व करें.