सावन का व्रत और बारिश का मौसम, मेन्यू में शामिल करें ये आइटम

09 July 2023

By: Aajtak.in

सावन का महीना चल रहा है, साथ ही मौसम में कई दिनों से सुहाना बना हुआ है.

Vrat Recipes

ऐसे में अगर आप सोमवार का व्रत रख रहे हैं तो स्वादिष्ट फलाहारी आइटम बनाकर मौसम का मजा ले सकते हैं. आइए देखते हैं लिस्ट-

बारिश के मौसम में व्रत के लिए क्रिस्पी साबूदाना वड़ा बेस्ट ऑप्शन है. यह बनाने में आसान है और हरी चटनी के साथ स्वाद में लाजवाब लगता है.

अगर आप कुछ और मजेदार ट्राई करना चाहते हैं, तो समा के चावल के गरमागरम पुलाव तैयार कर लीजिए. दही के साथ खाकर आपको मजा आ जाएगा.

आप काली मिर्च और सेंधा नमक वाली आलू की चाट बना सकते है. चाय के साथ इसका लुत्फ जरूर उठाएं.

कुट्टू के आटे की कचौड़ी मौसम का मजा दोगुना कर देंगी. दही के साथ इन उम्दा स्वाद वाली कचौड़ियों तो जरूर बनाकर देखें.

कुट्टू के आटे की कचौड़ियों की जगह आप इसका डोसा भी बनाकर खा सकते हैं. इसके अलावा आप साबूदावा का थालीपीठ भी ट्राई कर सकते हैं.