व्रत में स्वादिष्ट खाना बनाने के लिए ट्राई कर सकते हैं ये आइटम, देखें लिस्ट

 22 July 2023

By: Aajtak.in

सावन के दिनों में अगर आप सोमवार का व्रत रख रहे हैं तो फलाहार में क्या-क्या बनाया जाए इसकी लिस्ट यहां देख सकते हैं.

Fasting Food

व्रत के लिए आप इन चीजों को बनाकर तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं नाम और रेसिपी-

साबूदाना फलाहार में खाया जाता है. इससे लोग तरह-तरह की स्वादिष्ट डिश बनाते हैं, जिसमें से एक साबूदाना वड़ा भी है. इसे आप दही के साथ खा सकते हैं.

Sabudana Vada

व्रत में आप समा के चावल का पुलाव बनाकर खा सकते हैं. यह बेहद स्वादिष्ट लगता है और बनाने में भी आसान है.  

Sama rice pulao

कुट्टू के आटे के अप्पे को आप व्रत में खा सकते हैं. इन्हें बनाना कोई झंझट का काम नहीं है. मात्र 10 मिनट में आप आसानी से कुट्टू के आटे के अप्पे बनाकर तैयार कर सकते हैं.

Kuttu Appe

व्रत में सिंघाड़े की कढ़ी खाई जा सकती है. व्रत की ये कढ़ी बनाना बेहद आसान है और यह स्वाद में भी काफी अच्छी लगती है. आप इसे कुट्टू के पराठे या रोटी के साथ सर्व कर सकते हैं.

Falahari Kadhi

फलाहारी थाली में आप रायता और चटनी के साथ समा के चावल के वड़े बना सकते हैं. इनका स्वाद बेहद उम्दा लगता है.  

Samak rice vada

व्रत के लिए मीठे में आप समा के चावल की खीर बनाकर सकते हैं. इसके अलावा साबूदाना की खीर भी बनाई जाती है.

Samak rice kheer

काली मिर्च के ट्विस्ट के साथ यह आलू खाने में बेहद स्वादिष्ट लगते हैं. इस सावन में आप भी सूखे आलू की सब्जी जरूर ट्राई करें.

Vrat wale aloo

साबूदाना थालीपीठ साबूदाना और आलू को मैश करके और मूंगफली को पीसकर तैयार किया जाता है. व्रत के दौरान भी लोग इसे बनाना पसंद करते हैं.

Sabudana Thalipeeth