स्टील की चाय की छलनी जब नई होती है तो वह खूब चमचमाती है. जैसे-जैसे चाय छानने के लिए उसका यूज होता है तो छलनी की चमक कम होती जाती है.
Credit: Pixabay
अगर आपकी स्टील की चाय की छलनी काली पड़ गई है और इसके छेद बंद हो गए हैं तो अब परेशान ना हों.
Credit: Pixabay
स्टील की छलनी को चमकाने के लिए सबसे पहले एक भगोने में गरम पानी कर लें.
Credit: Pixabay
छलनी के चारों तरफ बेकिंग सोडा डालकर कुछ देर छोड़ दें. फिर इस छलनी को गरम पानी में डाल दें.
Credit: Pixabay
गरम पानी में डालने के बाद छलनी को ब्रश से रगड़कर साफ कर लें.
Credit: Pixabay
अगर आप छलनी के छेद बंद हो गए हैं तो इस तरह साफ करने से पहले इसे आग पर रख दें फिर झाड़कर साफ कर लें.
Credit: Pixabay
इस तरह आप स्टील की छलनी को चमकाकर रख सकते हैं.
Credit: Pixabay