कंकड़-पत्थर से बनी इस डिश को चाव से खाते हैं लोग, आप भी देखें वीडियो

25  June 2023

By: Aajtak.in

दुनियाभर में तरह-तरह का खाना खाया जाता है. सोशल मीडिया पर आए दिन खाने के ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो हमें हैरान कर देते हैं.

Stone Dish

सोशल मीडिया पर एक और ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे. वीडियो में पत्थरों से डिश तैयार की जा रही है.

एक शख्स कुछ पत्थरों को गरम तवे पर रखकर उसमें तरह-तरह की चटनियां डालकर पका रहा है.

आपके लिए इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो सकता है लेकिन ये सच है कि ये डिश पत्थरों- कंकड़ों से बनी है. ठीक वैसे ही पत्थरों से जो बिल्कुल चट्टान जैसे कठोर होते हैं.

चीनी भाषा में इस डिश को सुओडियू (suodiu) कहा जाता है. यह चीन का एक पारंपरिक व्यंजन हैं, जिसमें मुख्य सामग्री के रूप में कंकड़ शामिल है.

अब क्या आप ये सोच रहे हैं कि आखिर पत्थरों को कोई इंसान अपने दातों से कैसे खा सकता है? तो आइए जानते हैं कि लोग इस डिश को किस तरह खा रहे हैं.

दरअसल, इन पत्थर और कंकड़ों को चबाना या निगलना नहीं होता बस इन्हें चूसकर फेंक देना होता है.

मसालेदार स्वादों का आनंद लेने के बाद आपको इन पत्थर चूसा जाता है. यह पत्थर नदी से लाए जाते हैं.

Credit: Sharing Travel Twitter