02 january 2023 By: aajtak.in

सुला जिसने देसी जुबान को लगाया वाइन का चस्का! 

वाइन मेकिंग कंपनी सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) इन दिन चर्चाओं में है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सुला उन स्वदेसी ब्रांड में शुमार है, जिसने वाइन को आम भारतीय तक पहुंचाने का काम किया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

राजीव सामंत ने 1999 में सुला वाइनयार्ड्स की स्थापना की थी. उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

भारत आने के बाद जब वह नासिक स्थित अपनी पैतृक जमीन देखने गए तो उन्हें वाइन इंडस्ट्री में कदम रखने का आइडिया आया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

दोस्तों से 5 करोड़ की रकम जुटाकर राजीव ने नासिक में अपनी 30 एकड़ में फैली पैतृक जमीन पर सूला वाइनयार्ड्स की नींव रखी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

राजीव की कामयाबी का ही असर था कि आने वाले वक्त में भारत में बहुत सारी अन्य वाइन कंपनियां भी अस्तित्व में आईं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सुला नाम राजीव की मां सुलभा से प्रेरित है. आज सुला वाइनयार्ड 1800 एकड़ में है और यह एक से बढ़कर एक किस्म की वाइन बनाती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सुला को वाइन टूरिज्म बिजनेस को बढ़ावा देने का भी क्रेडिट दिया जाता है. नासिक स्थित कंपनी की वाइनरी में हर साल लाखों लोग घूमने जाते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कंपनी ने भारत में पहली बार कैन में बंद वाइन 2020 में पेश किया. सुला कंपनी बनाने में राजीव ने कैसे संघर्ष किया, जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Pic Credit: urf7i/instagram
Click Here