14 Sep 2024
aajtak.in
अनियमित खानपान और लाइफस्टाइल के कारण कई बीमारियां जन्म ले लेती हैं.
इन्हीं में से एक है ज्वाइंडिस यानी पीलिया की समस्या. पीलिया लिवर पर भी बुरा असर डालता है.
गंभीर स्थिति में पीलिया आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है.
बाबा रामदेव 3 दिन में गंभीर से गंभीर पीलिया को सही करने का तरीका बताया है.
स्वामी रामदेव ने बताया कि भूमि आंवला, मकोय और पूनर्नवा का पाउडर से उसका काढ़ा बनाकर पीने से पीलिया सही हो जाता है.
श्योनाक की छाल से बना टोटला क्वाथ रात को भिगोकर सुबह पीने से भी पीलिया सही होने की संभावना बढ़ जाती है.
रामदेव की मुताबिक, आंक के पौधे का छोटा कोपल पान के पत्तों में डालकर खा लेने से भी पीलिया सही होने लगता है.
रामदेव कहते हैं कि अरंडी के पत्तों का रस पीने से भी पीलिया सही होना शुरू हो जाता है.