चाय पत्ती का इस्तेमाल घर में रोजाना होता है. चाय पीने के शौकीन दिन में 1 से ज्यादा बार इसका सेवन करना पसंद करते हैं.
बाजार में मिलने वाली हर चीज शुद्ध है या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है. चाय पत्ती के साथ भी कुछ ऐसा ही है.
आपकी रसोई में रखी चाय पत्ती में भी मिलावट होने की संभावना है. ऐसे में इस्तेमाल करने से पहले इसकी जांच करना बेहतर है.
FSSAI के अनुसार एक सिंपल से टेस्ट से चाय पत्ती की क्वालिटी आसानी से चेक की जा सकती है.
एक फिल्टर पेपर लें और इस पर थोड़ी सी चाय पत्ती रखें. अब इस पर पानी की कुछ बूंदे डालकर इसे गीला कर लें.
अब इस फिल्टर पेपर को नल के पानी से धो लें. अब इस फिल्टर पेपर पर लगे दाग को रौशनी में जाकर चेक करें. अगर फिल्टर पेपर पर कोई दाग नहीं है तो ये असली चायपत्ती है.
वहीं अगर फिल्टर पेपर पर काले-भूरे रंग के गहरे धब्बे पड़ जाते हैं तो इसका मतलब है कि ये चाय पत्ती नकली है.