चाय के अलावा इन चीजों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं चाय पत्ती

11 Oct 2023

सुबह-सुबह दिन की शुरुआत लोग चाय की प्याली से करते हैं. घर में मेहमान आए हों या थकान महसूस हो रही हो, चाय दिन में कई बार बन जाती है.

चाय के लिए चाय पत्ती का इस्तेमाल होता है लेकिन क्या आप जानते हैं सिर्फ चाय ही नहीं इस पत्ती को और भी कई चीजों में यूज कर सकते हैं.

Credit:  Pixabay

आइए जानते हैं चाय पत्ती के अलग-अलग यूज़-

Credit:  Pixabay

चाय पत्ती का इस्तेमाल छोले उबालते वक्त किया जाता है. अच्छा रंग और स्वाद देने के लिए कई लोग पोटली में चाय पत्ती बांधकर कुकर में डालते हैं.

रसोई में रखे कांच के बर्तनों को नया जैसा चमकदार बनाने के लिए आप चाय पत्ती का यूज कर सकते हैं.

Credit:  Pixabay

यहां तक कि चॉपिंग बोर्ड की सफाई के लिए भी चाय पत्ती का इस्तेमाल किया जाता है.

Credit: Getty Images

गार्डन में चाय की पत्ती नेचुरल फर्टीलाइजल का काम करती है. पौधों में आप चाय पत्ती डालकर उन्हें हेल्दी बना सकते हैं.

Credit:  Pixabay