भगोने से नहीं निकलेगा दूध, उबालते वक्त अपनाएं ये टिप्स

 22 July 2023

By: Aajtak.in

दूध उबालते वक्त जरा सी नजर इधर उधर होने पर वह भगोने से बाहर आ जाता है.

अगर आपके साथ बार-बार ऐसा होता है कि दूध गरम करते वक्त कुछ टिप्स फॉलो करें ताकि दूध भगोने के बाहर ना आ पाए.

दूध उबालते वक्त भगोने के ऊपर लकड़ी रख दें. स्पैचुला रखने से दूध भगोने के बाहर आने के बजाए इसी में उबलता रहेगा.

दूध गरम करने के लिए सही बर्तन का उपयोग करें. दूध के लिए कभी छोटे बर्तन का इस्तेमाल ना करें. बड़े भगोने में दूध बाहर नहीं आता है.

दूध उबालते वक्त गैस की फ्लेम को हमेशा धीमी रखें. इससे दूध धीरे-धीरे उबलेगा और बाहर भी नहीं आएगा.

दूध उबालते वक्त ऊपर से थोड़ा पानी छिड़क दें. इससे भी आपका दूध भगोने से बाहर नहीं गिरेगा.