07 Feb, 2023 By: Pallavi Pathak

रसोई में रखा बर्तनों का स्टैंड करना है साफ? ये हैं आसान हैक्स

बर्तनों का स्टैंड हमारे काफी काम आता है. इससे रसोई भी फैली हुई नहीं दिखती साथ ही समय पर सारे बर्तन सामने दिख जाते है.

बर्तनों के स्टैंड में हम कई बार गीले बर्तन भी रख देते हैं जिससे इसपर जंग लगना शुरू हो जाती है साथ ही समय के साथ यह गंदा भी होने लगता है.

आइए जानते हैं रसोई के गंदे से गंदे बर्तनों के स्टैंड को आसानी से कैसे चमकाया जाए.

बर्तनों के स्टैंड की सफाई अमोनिया, बेकिंग सोडा की मदद से हो सकती है. 

सबसे पहले स्टैंड से सभी बर्तनों को बाहर निकाल लें फिर सूखे कपड़े से हल्का साफ कर दें.

अब एक स्प्रे बोतल में 2 चम्मच पानी और अमोनिया मिलाकर मिक्स करें.

अब स्प्रे बोतल से मिश्रण को स्टैंड पर अच्छे से छिड़क दें फिर ब्रश या स्क्रबर की मदद से रगड़ रगड़कर जंग साफ कर लें.

आप चाहे तो जंग को हटाने के लिए सैंड पेपर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

बेकिंग सोडा और पानी के घोल को स्टैंड पर लगाकर छोड़ दीजिए फिर 10 मिनट बाद साफ करने से सारा चिकनापन दूर हो जाएगा.