एल्कोहॉलिक ड्रिंक

हाई कैलोरी वाली इन 5 ड्रिंक से रहें सावधान

क्यूबा का फेमस मॉजितो ड्रिंक रम, लेमन और मिंट से बनता है. इसके 230एमएल ग्लास में 242 कैलोरी होती है.

Image Credit

व्हाइट वाइन भी हाई कैलोरी ड्रिंक माना जाता है. 170एमएल व्हाइट वाइन में 120 से 190 कैलोरी हो सकती है.

Image Credit

कुछ लोग रेड वाइन को हेल्दी वाइन मानते हैं. बता दें कि इसके 250एमएल के ग्लास में 228 कैलोरी होती है.

Image Credit

बीयर-शैंपेन शराब के बेस्ट अल्टरनेट माने जाते हैं. इनकी एक सर्विंग का कैलोरी काउंट करीब 100 होता है.

Image Credit

टकीला, रम और वोडका से बनी आइस टी में हाई कैलोरी होती है. 420एमएल के ग्लास में 424 कैलोरी रहती है.

Image Credit