डायबिटीज से पहले शरीर देता है ये 7 संकेत, इग्नोर करना पड़ेगा भारी

Credit: Credit Name

डायबिटीज एक क्रॉनिक डिजीज है . इसका एक मुख्य कारण अधिक वजन बढ़ना और खराब लाइफ स्टाइल होता है.  

डायबिटीज

Credit: Credit name

कई बार लोगों को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं होता कि उन्हें डायबिटीज है ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इशारा करते हैं कि आपके ब्लड में शुगर लेवल बढ़ रहा है .

डायबिटीज के संकेत

Credit: Credit name

शरीर के सभी अंगों को ताकत के लिए खाने की जरूरत होती है . जिन लोगों का ब्लड शुगर लेवल ज्यादा होता है उन्हें काफी ज्यादा भूख लगती है .

ज्यादा भूख लगना

Credit: Credit name

कई बार लोग अनजान होते हैं कि उन्हें डायबिटीज है . ऐसी स्थिति में वजन काफी तेजी से कम होने लगता है . टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों की तुलना में टाइप 1 डायबिटीज के मरीजों यह समस्या देखने को मिलती है .

अचानक वजन कम

Credit: Credit name

जब शुगर का हाई लेवल रक्त कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है तो हाथ-पैरों में झनझनाहट का सामना करना पड़ता है .

हाथ-पैरों में झनझनाहट

Credit: Credit name

ब्लड शुगर लेवल हाई और लो होने के कारण मूड स्विंग्स और चिड़चिड़ेपन का सामना करना पड़ता है .

मूड स्विंग्स

Credit: Credit name

हाई ब्लड शुगर के कारण इम्यून सिस्टम और ब्लड सर्कुलेशन काफी ज्यादा प्रभावित होते हैं . जिस कारण किसी भी घाव को भरने में काफी ज्यादा समय लगता है .

घाव धीरे भरना

Credit: Credit name

हाई ब्लड शुगर के मरीजों में यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की समस्या काफी ज्यादा देखने को मिलती है और इस समस्या को ठीक करना भी काफी मुश्किल होता है .

यूटीआई (UTI)

Credit: Credit name

यीस्ट की ग्रोथ के लिए शुगर जरूरी होता है . हाई ब्लड शुगर लेवल के मरीजों की लार और यूरिन में शुगर की मात्रा काफी ज्यादा पाई जाती है . 

यीस्ट इंफेक्शन

Credit: Credit name