इन आदतों के कारण जिद्दी बन जाते हैं बच्चे, तुरंत करें सुधार वरना...

17 Jan 2025

आपने अक्सर ऐसे बच्चों को देखा होगा जो बहुत ज्यादा जिद्दी होते हैं. क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर क्यों बच्चे जिद्द करते हैं?

पेरेंटिंग टिप्स

बच्चे जो कुछ भी करते हैं वह अपने माता-पिता से सीखते हैं. कई बार बच्चे माता-पिता की अटेंशन पाने के लिए जिद्द करते हैं तो कई बार कुछ खराब आदतों के कारण.

जिद्दी और अड़ियल बच्चे

आज हम आपको ऐसे ही कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके चलते आपके बच्चे काफी ज्यादा जिद्दी और अड़ियल बनते हैं.

कई बार पेरेंट्स बच्चों को किसी चुनौती का सामना नहीं करने देते ना ही उन्हें इन चुनौतियों से बाहर निकलना सिखाते हैं जिस वजह से  जब भी मुश्किल समय आता है तो वह उससे बचना शुरू कर देते हैं और नई चुनौतियों का सामना करने के लिए अड़ियल और जिद्दी हो जाते हैं.

बच्चों का एक फिक्स रूटीन सेट ना करने की वजह से  भी वह आगे चलकर काफी जिद्दी और अड़ियल स्वभाव के हो जाते हैं. जरूरी है कि आप अपने बच्चे का खाने और सोने का एक फिक्स रूटीन सेट करें.

बार-बार बच्चे की हर जिद्द को पूरा करने से भी वह काफी ज्यादा जिद्दी बन जाते हैं.

जब पेरेंट्स बच्चों के लिए कोई नियम-कायदे सेट नहीं करते तो उससे भी बच्चे काफी ज्यादा जिद्दी हो जाते हैं.

कई बार पेरेंट्स बच्चें को सुधारने के लिए किसी दूसरे बच्चे की तारीफ करने लगते हैं . कई बार पेरेंट्स गलत काम के लिए तो बच्चे को खूब डांटते हैं लेकिन अच्छे काम के लिए उसकी तारीफ नहीं करते इस वजह से भी बच्चे काफी ज्यादा जिद्दी बनने लगते हैं.

पेरेंट्स के लिए जरूरी है कि आप बच्चे के लिए जो भी नियम कायदे बनाए उन्हें बच्चों को जरूर समझाएं. कई बार बच्चों को इन नियम कायदों की समझ ना होने कारण वह इनका उल्लंघन करते हैं और मना करने पर जिद्दी बर्ताव दिखाते हैं.

बच्चे अपने पेरेंट्स को देखकर ही चीजें करते हैं. अगर पेरेंट्स शांत से चीजों को हल करते हैं तो बच्चे भी वैसा ही करते हैं. लेकिन अगर आप भी काफी जिद्दी है तो बच्चे से बेहतर की उम्मीद करना गलत है.