उमस भरी गर्मी में शरीर को ठंडक देंगी ये 8 चीजें

22th Aug 2021 By: Sumit Kumar

 गर्मी में खीरा शरीर को ठंडा रखने के लिए बेहतरीन चीज है. यह शरीर में पानी की कमी को भी तेजी से पूरा करता है

खीरा

उमस भरे इस मौसम में आम पना शरीर को ठंडा रखता है. इसे आम का गूदा निकालकर बनाया जाता है.

आम पना

छाछ की तासीर ठंडी होती है और बारिश के मौसम में शरीर को ठंडा रखने के लिए इसे बेहतरीन फॉर्मूला माना जाता है.

छाछ

शरीर को ठंडा रखने में कारगर पुदीना बड़े ही सस्ते दाम पर मिल जाता है. इससे चटनी, छाछ या रायता बना सकते हैं.

पुदीना

नारियल पानी इलेक्ट्रोलाइट का बेहतरीन स्त्रोत है, जिसे पीने से कोशिकाओं में पानी की कमी नहीं होती है.

नारियल पानी

दही ना सिर्फ स्वाद में लाजवाब होती है, बल्कि इससे शरीर भी ठंडा रहता है. गर्मी में इसकी लस्सी बनाकर पी सकते है.

दही

अजमोद के 95% भाग में पानी होता है. इसके गुणकारी तत्व गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडा रखने का काम करते हैं.

अजमोद

गर्मी में लू से बचने के लिए लोग प्याज को कच्चा भी खाते हैं. प्याज में क्वीरसेटिन नाम का तत्व हमें एलर्जी से भी बचाता है.

प्याज

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...