क्या आपको भी लगता है ऊंचाई से डर? कहीं Acrophobia के शिकार तो नहीं...ऐसे पाएं निजात

15 Oct 2024

Credit: Freepik

दुनिया में इंसान को किसी न किसी चीज का डर होता है. कोई पानी से डरता है तो कोई अंधेरे से, किसी को गहराई से डर लगता है तो किसी को ऊंचाई से.

Mental Health Disorder

Credit: Freepik

अक्सर ऐसा देखा गया है कि जिन लोगों को ऊंचाई से डर लगता है, वे एक्रोफोबिया के शिकार होते हैं. आइए जानते है, क्या है एक्रोफोबिया.

Acrophobia

Credit: Freepik

एक्रोफोबिया ऊंचाई का एक खास डर है, जिसमें व्यक्ति को केवल ऊंचाइयों के बारे में सोचने से ही बहुत ज्यादा घबराहट और चिंता होने लगती है. आइए जानते हैं, इसके लक्षण. 

क्या है एक्रोफोबिया?

Credit: Freepik

इसमें ऊंचाई पर जाने से अचानक डर लगना, हाइट देखकर चक्कर आना, घबराहट होना, पसीना आना और शरीर ठंडा पड़ जाना जैसे लक्षण शामिल हैं.

क्या हैं लक्षण?

Credit: Freepik

इस बीमारी का कोई मेडिकल क्योर नहीं है, लेकिन आप अपनी कुछ आदतों में बदलाव करके ऊंचाई के डर को कम कर सकते हैं.

कैसे पाएं निजात?

Credit: Freepik

आपको ये पता होना बहुत जरूरी है कि एक्रोफोबिया आपके शरीर और दिमाग को किस तरह से प्रभावित कर रहा है. इसका ज्ञान आपको फोबिया से लड़ने का तरीका बताएगा.

फोबिया को जानें

Credit: Freepik

अपने दोस्तों और परिजनों से ऊंचाई के डर और उससे संबंधित बातचीत करें. उन लोगों के साथ दोस्ती करें, जिनको इस तरह की सामान्य बीमारी है. 

दोस्तों-परिजनों से बात करें

Credit: Freepik

एक्रोफोबिया से छुटकारा पाने के लिए अपने निजी जीवन में छोटे-छोटे लक्ष्य तैयार करें, जैसे घर की छत पर दोस्त के साथ जाना, लिफ्ट की मदद से सबसे ऊपर मंजिल पर जाना. इस तरह के अनुभवों से आपका डर कम होगा.

लक्ष्य तैयार करें

Credit: Freepik