आचार्य बालकृष्ण ने बताया खून बढ़ाने का अचूक उपाय, सुबह रोज खाएं बस ये चीज

15 Nov 2024

अंजीर को काफी गुणकारी फल माना जाता है. पूरे देश में अंजीर का सेवन सूखे मेवे के रूप में किया जाता है.

अंजीर

रोजाना भीगे हुए अंजीर का सेवन करना सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. कई समस्याओं में इसे खाने से आराम मिलता है.

कैसे खाएं अंजीर

अंजीर में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं. अंजीर विशेष रूप से काफी पौष्टिक होने के साथ ही शक्तिवर्धक माना जाता है.

पतले और शारीरिक कमजोरी से जूझ रहे लोगों के लिए अंजीर लाभकारी होता है. इसके लिए तीन चार अंजीर को रात को भिगोकर सुबह चबा चबाकर इसका सेवन करें.

अगर आप यौन दुर्बलता की समस्या से जूझ रहे हैं तो इसके लिए रात के समय तीन से चार अंजीर को दूध में पकाकर सेवन करें.

जिन लोगों का ब्लड प्रेशर लो रहता है या बहुत ज्यादा घबराहट होती है. हमेशा शरीर शिथिल रहता है और थकान महसूस होती है उन लोगों के लिए भी अंजीर काफी फायदेमंद माना जाता है.

लिवर के मरीजों के लिए भी अंजीर काफी फायदेमंद साबित होता है. इसके लिए इसका सेवन भिगोकर करें. भिगोने से इसकी तासीर ठंडी हो जाती है.

जिन लोगों के शरीर में खून  की कमी है इन लोगों के लिए भी अंजीर काफी फायदेमंद माना जाता है. यह हीमोग्लोबिन के लेवल को बढ़ाने में काफी मददगार होता है.

मासिक धर्म की अनियमितता से परेशान महिलाओं के लिए भी अंजीर उपयोगी है. अंजीर का सेवन मासिक धर्म के नियमित होने में सहायक होता है और कमजोरी दूर होती है.

धातु रोग से परेशान पुरुषों के लिए अंजीर एक अद्वितीय औषधि है. संयमित जीवन शैली के साथ अंजीर का सेवन यौन स्वास्थ्य में सुधार करता है और शक्ति बढ़ाता है. इस प्रकार, अंजीर न केवल एक पौष्टिक फल है, बल्कि एक दिव्य औषधि भी है.