22 August 2024
Credit: Freepik
आज के समय में एंग्जाइटी बेहद कॉमन हो गई है. किसी को ये समस्या बचपन से होती है तो किसी को बड़े होकर परेशान करती है. हालांकि, ये हर वक्त नहीं होती.
Credit: Freepik
इसके साथ ही एंग्जाइटी हमारा कॉन्फिडेंस लेवल डाउन कर देती है. एंग्जाइटी के हिट करने पर हो सकता है कि आप कुछ बोल न पाएं या आपकी आवाज कांपने लगे और हार्ट बीट बढ़ जाए.
Credit: Freepik
अगर आपको ऐसा कुछ महसूस हो तो उस समय आराम के लिए कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं. हालांकि, एंग्जाइटी से पूरी तरह निजात पाने के लिए मेडिकल एक्सपर्ट की जरूरत हो सकती है.
Credit: Freepik
एंग्जाइटी हिट करने पर शांत जगह पर जाएं और लंबी सांस लें, बेहतर लगे तो आंखें बंद कर लें. ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें, इससे बेहतर महसूस होता है.
Credit: Freepik
एंग्जाइटी हिट करने पर बॉडी ढीली पड़ने लगती है, इसके लिए जरूरी है कि आप बॉडी को मूव करें. जैसे-छोटी वॉक करें. या हल्का वर्कआउट कर लें.
Credit: Freepik
कोल्ड शावर लेने से भी एंग्जाइटी से राहत मिलती है. ये तुरंत आपकी बॉडी के तापमान को नॉर्मल करता है और बॉडी में बढ़ी हलचल को शांत करता है.
Credit: Freepik
आपको जो बात परेशान कर रही है, उसे किसी अपने के साथ शेयर करें. शेयर करने से स्ट्रेस कम होताा है और एंग्जाइटी से राहत मिलती है.
Credit: Freepik
जो बात परेशान कर रही है, उसके बारे में सोचने से बचें और दिमाग को दूसरी जगह लगाने की कोशिश करें. माइंड डाइवर्ट करने से एंग्जाइटी से राहत मिलती है.
Credit: Freepik