09 April 2024
Credit: Freepik
क्या आपका बच्चा बेवजह डर और चिंताओं में रहता है. उम्र के साथ ये एक सामान्य बात हो सकती है लेकिन ये किसी गंभीर चीज़ का इशाना भी हो सकती है. आइये जानते हैं, बच्चों में एंग्जाइटी के लक्षण क्या होते हैं.
Credit: Freepik
तनावपूर्ण या अपरिचित परिस्थितियों में चिंता एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया है, ये बच्चों में भी होता है. ये उनके भावनात्मक विकास का एक सामान्य हिस्सा है.
Credit: Freepik
बच्चों में पेट दर्द, सिरदर्द, सोने में कठिनाई या बुरे सपने आना, थकान या बेचैनी, मांसपेशियों में तनाव और दर्द, दिल की तेज़ धड़कन, खाने की आदतों में बदलाव इसके लक्षण हो सकते हैं.
Credit: Freepik
रोजमर्रा की घटनाओं के बारे में अत्यधिक चिंता, उम्र के हिसाब से ज्यादा भय, चिड़चिड़ापन या मूड में बदलाव, बार-बार रोना, कुछ गतिविधियों या स्थानों से बचना, ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई.
Credit: Freepik
आश्वासन की अत्यधिक जरूरत, अलगाव या अकेले रहना पसंद करना, गलतियाँ करने का डर, नखरे जैसे बदलाव बच्चों में देखने को मिल सकते हैं.
Credit: Freepik