समंदर-नदियों को देखकर आपको भी लगता है डर, कहीं ये एक्वाफोबिया तो नहीं? 

09 Oct 2024

Credit: Freepik

एक्वाफोबिया या हाइड्रोफोबिया पानी का डर है. ये डर गहरे पानी, स्विमिंग पूल या यहां तक कि पानी के बारे में सोचने पर भी होता है. इससे चिंता और पसीना आने जैसे लक्षण हो सकते हैं.

Aquaphobia

Credit: Freepik

आइए जानते हैं कि इस बीमारी के क्या लक्षण हैं और इससे कैसे उभर सकते हैं.

Aquaphobia

Credit: Freepik

अक्सर देखा गया है कि एक्वाफोबिया वाले लोगों को चिंता जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई, चिड़चिड़ापन, नींद न आना जैसे लक्षण इसमें शामिल हैं. इस बीमारी से उभरने के लिए अपनाएं ये टिप्स.

क्या हैं लक्षण?

Credit: Freepik

फोबिया से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करें और समझें कि एक्वाफोबिया एक सामान्य डर है, जिससे उभरा जा सकता है. पानी का सामना करने पर जो आपको ट्रिगर करता है, उनके बारे में जानें और उन्हें संभालने की कोशिश करें. 

जानकारी हासिल करें

Credit: Freepik

जब कभी आप वाटर एक्टिविटी करने जाएं तो हमेशा रिलेक्स रहने की कोशिश करें. जैसे गहरी सांस लें और मन शांत रखें. इससे आपको डर भरे हालात में चिंता वाली स्थिति से डील करने में मदद मिलेगी.

रिलेक्स रहें

Credit: Freepik

पानी से संबंधित डर को दूर करने के लिए आपको धीरे–धीरे पानी के संपर्क में आना होगा. जैसे स्विमिंग पूल के पास जाकर खड़े रहना और फिर चुनौतीपूर्ण स्तिथियों तक आगे बढ़ें. इससे आपका डर धीरे –धीरे खत्म हो जाएगा.

पानी के संपर्क में आएं 

Credit: Freepik