By: Aajtak.in
ना होगी एसिडिटी, ना फूलेगा पेट, मिनटों में आराम देंगे ये आयुर्वेदिक उपाय
पेट से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए तुलसी को काफी ज्यादा असरदार बताया गया है
तुलसी पत्ता चबाने से कुछ ही मिनटों में पेट में पाचन की गड़बड़ी ठीक हो जाती है. पेट की जलन कम करने में भी मददगार है
अगर आप एसिडिटी की समस्या से परेशान रहते हैं तो पीना शुरू कर दिजिए गुनगुना पानी
गर्म पानी पाचन के लिए अच्छा होता है. रोज सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुना पानी पेट की समस्या से छुटकारा दिलाने में असरदार है
पेट में गैस, एसिडिटी जैसी सभी परेशानियों का इलाज मीठे स्वाद से भरपूर गुड़ भी हो सकता है
गुड़ में अच्छी मात्रा में मैग्नीशियम होता है जो पाचन शक्ति को मजबूत करता है और एसिडिटी व पेट फूलने की समस्या को कम करता है
पेट की सेहत के लिए छाछ भी एक शानदार चीज है. छाछ के नियमित सेवन से पेट की समस्याएं दूर होती हैं
दरअसल, छाछ में लैक्टिक एसिड होता है जो पेट में तेजाब या गैस बनने से रोकने में मददगार है
सौंफ भी पेट से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में काफी मददगार है
खाने के बाद सौंफ के नियमित सेवन से पेट साफ होता है और गैस भी नहीं बनती है
ये भी देखें
दूध में रोज डालकर पिएं केसर..दिखेगा जबरदस्त असर, शरीर बोलेगा Thank You!
सर्दियों में बदन के हर हिस्से में बढ़ जाता है दर्द? ये नुस्खे शरीर में फूंक देंगे नई जान
सर्दियों में बढ़ गई है रूसी की समस्या तो अपनाएं ये ट्रिक्स, डैंड्रफ का होगा जड़ से सफाया
खोखली हड्डियों में कैल्शियम भर देगा ये ड्राई फ्रूट, बुढ़ापे तक रहेंगी मजबूत