आजकल की लाइफस्टाइल के चलते पीठ में दर्द एक बहुत आम समस्या है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आमतौर पर पीठ में दर्द की समस्या युवावस्था या 20 साल की उम्र के आसपास शुरू होती है.
अगर समय रहते इसका इलाज ना कराया जाए तो इसकी वजह से रीढ़ की कोशिकाएं भी खराब हो सकती हैं.
इसके अलावा, लगातार पीठ दर्द व्यक्ति को मानसिक रूप से भी प्रभावित कर सकता है.
डॉक्टर्स का कहना है कि ये साइटिका (Sciatica) भी हो सकता है. अक्सर लोग इस लाइलाज बीमारी को समझ नहीं पाते हैं.
इसके अलावा, ये Axial spondyloarthritis का भी संकेत हो सकता है. इस स्थिति में दर्द जोड़ों से शुरू होने वाला दर्द कूल्हों तक पहुंच जाता है.
Axial spondyloarthritis के शुरूआती लक्षण एक्स रे में नजर नहीं आते हैं, जब तक कि ये गंभीर अवस्था में नहीं पहुंच जाता.
इसे पता लगाने के लिए MRI या फिर ब्लड टेस्ट भी कराया जा सकता है.
ऐसे में पीठ दर्द के लक्षणों नजरअंदाज ना करें और जल्द ही डॉक्टर से सलाह लें.