चेहरे को प्रदूषण से बचा सकती ये काली चीज, जानें कैसे करें यूज

4 Nov 2024

Credit: AdobeStock

बीते कुछ दिनों से दिल्ली और आसपास की जगह की एयर क्वालिटी खराब है जिसको लेकर सावधानी बरतने की भी सलाह दी जा रही है.

Credit: freePic

खराब हवा के इस स्तर को सेहत के लिए बेहद बेहद खतरनाक माना जाता है और एयर प्यूरिफायर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.

Credit: freePic

ऐसे में कई लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है और आंखों से कुछ दूरी पर दिखाई भी नहीं दे रहा है. खराब हवा का असर स्किन पर भी देखने मिलता है. 

Credit: freePic

हाल ही में एक स्टडी में दावा किया गया है कि 'ब्लैक डायमंड' के नाम से फेमस बांस से बनने वाला चारकोल, आपके चेहरे की स्किन के लिए फायदेमंद हो सकता है.

Credit: freePic

इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑफ मल्टीडिसिप्लेनरी रिसर्च एंड प्रैक्टिस जर्नल में पब्लिश स्टडी में कहा गया है, 'बांस का चारकोल प्राकृतिक रुप से कई मिनरल्स जैसे कैल्शियम, मैग्नीशियम, एसीटिक एसिड, हाइड्रॉक्सिल बेंजीन आदि से भरपूर होता है.' 

Credit: freePic

बांस का चारकोल वायु प्रदूषण के कारण हवा में मौजूद जहरीले तत्वों को चेहरे पर टिकने नहीं देता है.

Credit: freePic

'बांस के चारकोल से बने हुए क्रीम या फेसवास बेहद लाभकारी होते हैं जो जीवाणुओं की वृद्धि को रोकते हैं, त्वचा को कीटाणु से बचाते हैं एवं संक्रमण फैलाने वाले जीवाणुओं को मार डालते हैं.'

Credit: freePic

मुंहासे के नेचुरल ट्रीटमेंट में भी बांस के चारकोल से बना हुआ साबुन कई एशियाई देशों में सदियों से उपयोग किया जा रहा है. बांस चारकोल साबुन की कई किस्में, एशियाई और यूरोपीय बाजार में उपलब्ध हैं.

Credit: freePic

एक्सपर्ट्स का कहना है, 'चारकोल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट प्रदूषण से होने वाली स्किन प्रॉब्लम के खतरे को कम करते हैं. बांस के टुकड़ों एवं जड़ों से चारकोल तैयार होता है.' 

Credit: freePic

साइंस के अनुसार, बांस चारकोल इंफ्रारेड किरणों को भी रोकते हैं इसलिए इससे बने प्रोडक्ट का यूज किया जा सकता है.

Credit: freePic