03 Feb 2024
Credit: Freepik
तनाव एक आम चीज है, जो आपकी रोजमर्रा की उलझनों में कभी भी आ सकता है और जा भी सकता है लेकिन कुछ बातों का ख्याल न रखा जाए तो ये तनाव एंग्जाइटी से लेकर डिप्रेशन तक में बदल सकता है.
Credit: Freepik
आज हम आपको वो आदतें बता रहे हैं, जिनकी वजह से आप डिप्रेशन तक के शिकार हो सकते हैं.
Credit: Freepik
कई तरह की बातों और उलझों के बीच अगर हम नींद की कमी में रहें तो ये डिप्रेशन की तरफ ले जा सकता है.
Credit: Freepik
हर वक्त नेगेटिव सोचना हमारे दिमाग की सेहत के लिए अच्छा नहीं है. अपने को कम आंकना और नकारात्मक सोच डिप्रेशन को बढ़ावा दे सकती है.
Credit: Freepik
खुद को अकेले रखना और उस वक्त में नकारात्मकता से भरे रहना आपके दिमाग के लिए भारी पड़ सकता है. अगर आप अकेलेपन को एन्जाय नहीं करते तो ये डिप्रेशन को बढ़ावा दे सकता है.
Credit: Freepik
स्ट्रेस और उलझनों में वर्कआउट न करना आपकी परेशानी बढ़ा सकता है. वर्कआउट स्ट्रेस कम करने में बेहद अहम भूमिका निभाता है.
Credit: Freepik
तनाव में अक्सर हमारा खान-पान बदल जाता है. अगर हम स्ट्रेस में खाना खाते हैं और वो हेल्दी भी न हो तो ये भी आपको डिप्रेशन में धकेल सकता है.
Credit: Freepik
सोशल मीडिया वास्तविक जिंदगी का केवल एक हिस्सा है.इसे केवल इतना ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए, जितना जरूरी है. हद से ज्यादा इस्तेमाल अपने अंदर तरह-तरह के भाव पैदा कर सकता है और निराशा लाता है.
Credit: Freepik