अनार की पत्तियां त्वचा संबंधित परेशानियों के लिए बहुत लाभकारी होती हैं.
चेहरे पर दाग-धब्बे पड़ गए हों तो अनार की पत्तियों का रस निकालकर तिल के तेल में पका लें. इसे रोजाना चेहरे पर लगाने से त्वचा में चमक आएगी.
अनार की पत्तियां दस्त-उलटी में फायदेमंद रहती हैं.
अनार की पत्तियों का पाउडर बनाकर 1/4 टीस्पून छाछ के साथ लें. इससे दस्त-उलटी में फायदा मिलेगा.
पाचन क्रिया दुरुस्त रखती है अनार की पत्तियां.
अगर खाना ठीक से नहीं पच रहा है तो अनार की पत्तियों का सेवन सलाद के रूप में कर सकते हैं.
पेट दर्द में भी लाभकारी सिद्ध होती हैं अनार की पत्तियां.
अनार की पत्तियों की चाय बनाकर पीने से पेट दर्द में फायदा मिलता है.
मुंह के छालों में फायदेमंद रहती हैं अनार की पत्तियां.
मुंह के छालों के लिए अनार के पत्तियों को पानी में उबाल लें. जब पानी 1/4 से कम रह जाए तो इसे छान लें और गरारे करें.