rai
aajtak logo

दिखती है छोटी, पर गुणों में बड़ी है राई

By: Pooja Saha 5th September 2021
rai

अचार से लेकर सब्जी में तड़का लगाने तक राई का इस्तेमाल किया जाता है. 

mustard seeds

राई में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं जो कई बीमारियों के खतरे को कम कर सकते हैं. 

mustard seeds benefits

आइए जानते हैं दिखने में छोटी राई कैसे है गुणों में बड़ी...

राई में कम कैलोरी और ज्यादा फाइबर की मात्रा पाई जाती है. इसलिए यह वजन घटाने में मदद करती है.

राई में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स कैंसर जैसी बीमारियों के खतरे को कम करते हैं.

राई दिल के लिए काफी फायदेमंद होती है.

राई के सेवन से शरीर में शुगर लेवल नियंत्रण में रहता है, जिससे डायबिटीज का खतरा कम हो जाता है.

इसके सेवन से पाचन क्रिया ठीक रहती है, जिससे कब्ज जैसी समस्या नहीं होती है.

राई में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो अल्जाइमर के खतरे को कम कर देते हैं.

राई में मायरोसीन, सिनिग्रिन जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा संबंधी बीमारियों को दूर करते हैं.

राई में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है, जिससे चोट लगने पर राई का लेप शहद में मिलाकर लगाने से घाव जल्दी भर जाता है.

सेहत की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...