इन 11 चीजों को खाकर बढ़ जाएगी आपकी उम्र!
by- Aajtak
लहसुन का सेवन शरीर के लिए काफी फायदेमंद. रोजाना डाइट में शामिल करने से दूर रहती हैं कई बीमारियां.
अच्छी सेहत के लिए अंडा काफी असरदार. रोजाना सेवन से कम होता है स्ट्रोक का खतरा.
शरीर के लिए फायदेमंद है चॉकलेट का सीमित सेवन. मिलता है भरपूर आयरन और मैग्नीशियम.
अच्छी सेहत के लिए मददगार है ग्रीन टी, ब्रेस्ट कैंसर का खतरा देती है टाल
अच्छी सेहत बनाने में मददगार है हल्दी, कैंसर से लेकर दिल की बीमारियों तक में असरदार.
अच्छे स्वास्थ्य के लिए जैतून का तेल जरूर करें इस्तेमाल, बीपी से लेकर कई चीजों में असरदार
प्रोटीन से भरपूर होता है योगर्ट, अच्छी सेहत के लिए रोज करना चाहिए इसका सेवन.
शरीर के लिए बेहद असरदार हैं हरी पत्तेदार सब्जियां, रोज करें इनका सेवन.
बींस और दाल में भी काफी मात्रा में होता है प्रोटीन, डाइट में शामिल करने का मिलेगा फायदा.
विटामिन ए, फाइबर और पोटैशियम से भरपूर होती है शकरकंदी, अच्छी सेहत रखने के लिए मददगार.
ये भी देखें
इन 5 चीजों में भर-भरकर होता है विटामिन डी, डाइट में करें शामिल
वेजेटेरियन हैं और अंडा भी नहीं खाते? ये खाने से एक बार में ही मिल जाएगा खूब सारा प्रोटीन
हर मील के बाद जरूर चबाएं ये छोटी सी चीज, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
ये लोग गलती से भी ना खाएं अमरूद, बढ़ सकती है आपकी दिक्कत