तेज होगी याद्दाश्त, बढ़ेगा फोकस... दिमागी क्षमता बढ़ाने के लिए अपनाएं ये आदतें

24 July 2024

Credit: Freepik

लोग बॉडी का ख्याल रखने के लिए वर्कआउट की एहमियत तो जानते हैं लेकिन बॉडी की तरह दिमाग को भी वर्कआउट की जरूरत होती है, जिस पर लोग गौर नहीं करते.

Mental Health

Credit: Freepik

ब्रेन एक्सरसाइज आपके दिमाग की सेल्स के बीच कनेक्टिव टिशू को बढ़ाता है, जिससे अधिक कुशलता से काम करने में मदद मिलती है.

Brain Tips

Credit: Freepik

आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स, जिससे आप अपने दिमाग को  सक्रिय और याददाश्त को बेहतर बना सकते है.

Brain Exercises 

Credit: Freepik

नई भाषाएं सीखने से दिमाग में नए नर्व कनेक्शन बनते हैं, जिससे याद्दाश्त और एकाग्रता में सुधार होता है.

नई भाषाएं सीखें 

Credit: Freepik

बुक रीडिंग से दिमाग नई जानकारियों को याद करने की कोशिश करता है. साथ ही स्ट्रेस, एंग्जाइटी और डिप्रेशन भी घटता है.

बुक रीडिंग

Credit: Freepik

नए हुनर सीखें जैसे कि चित्रकारी या वाद्य यंत्र बजाने से मस्तिष्क के विभिन्न हिस्सों का व्यायाम होता है.

नए हुनर सीखें

Credit: Freepik

क्रॉसवर्ड पजल खेलना लोकप्रिय गतिविधि है, जो दिमाग को फिजिकली एक्टिव करती है.

पजल खेलें

Credit: Freepik

शतरंज जैसे बोर्ड गेम खेलने से बोरियत ही नहीं दूर होती बल्कि ये आपके दिमाग को भी तेज करने में मदद करता है. तर्क-वितर्क करने की क्षमता ज्यादा विकसित होती है.

शतरंज खेलें

Credit: Freepik

सुडोकू खेलने से याद रखने की क्षमता बढ़ती है. आसान शब्दों में कहें तो सुडोकु खेलने से दिमाग एक्टिव रहता है. इससे अल्जाइमर की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है.

सुडोकू खेलें

Credit: Freepik