इन Brain Exercises से करें दिन की शुरुआत, बेहतर होगी Mental Health

05 December 2024

Credit: Freepik

जिस तरह बॉडी को एक्सरसाइज से ताकत मिलती है, ठीक उसी तरह दिमागी एक्सरसाइज से फोकस बेहतर हो सकता है और आपकी याददाश्त बढ़ सकती है.

Credit: Freepik

आज हम आपको कुछ ऐसी ही ब्रेन एक्सरसाइज बताएंगे, जिनके साथ दिन की शुरुआत करने से आपकी मेंटल हेल्थ बेहतर होगी.

Credit: Freepik

ध्यान तनाव को कम करता है और एकाग्रता में सुधार करता है. इससे दिमाग distract नहीं होता और मौजूदा स्थिति में फोकस रहता है.

Meditation

Credit: Freepik

सुडोकू logical thinking और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल को बढ़ाता है. इसमें आपके दिमाग के विभिन्न हिस्से शामिल होते हैं. जिससे आपकी याददाश्त तेज़ होती है और मानसिक लचीलेपन में सुधार होता है.

Sudoku

Credit: Freepik

कोई टॉपिक या प्रॉब्लम चुनें और उसे एक खाली पेज पर लिखें. फिर इसके सुझाव लिखें, जिनके जरिए इस प्रॉब्लम को सुधारा जा सके.

Mind mapping

Credit: Freepik

पिछले दिन की घटनाओं को क्रमानुसार याद करें. इसमें बातचीत, खाना पीना और अन्य सभी चीजें शामिल हैं.

Memory recalling

Credit: Freepik

तेज़ दिमाग के लिए उचित पोषण की आवश्यकता होती है और कुछ खाद्य पदार्थ मस्तिष्क के स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं. इसमें अखरोट, बादाम और अलसी जैसे मेवे और बीज ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होते हैं.

Food

Credit: Freepik