खराब हो रही याद्दाश्त, फोकस और मेंटल क्लियरिटी... कहीं ये Brain Fog तो नहीं?

08 August 2024

Credit: Freepik

ब्रेन फॉग एक ऐसी स्थिति है, जिसमें भ्रम, याद्दाश्त में परेशानी और फोकस की कमी होती है. इसका कोई टेस्ट नहीं होता, बल्कि मेडिकल स्थिति से इसे पहचाना जाता है.

Mental Health

Credit: Freepik

ब्रेन फ़ॉग खुद कोई मेडिकल कंडीशन नहीं है, बल्कि अन्य मेडिकल कंडीशन्स का एक लक्षण है. यानी ब्रेन फ़ॉग होना किसी अन्य बीमारी की ओर इशारा करता है.

Brain Fog

Credit: Freepik

इसमें मेमोरी प्रॉब्लम, मानसिक स्पष्टता की कमी कमज़ोर एकाग्रता और ध्यान केंद्रित करने में असमर्थता होती है.

Brain Fog

Credit: Freepik

ब्रेन फॉग होने के कई कारण हो सकते हैं. एक बार जब आप इन कारण का पता लगा लेते हैं, तो आप इसे मैनेज करना शुरू कर सकते हैं.

Brain fog causes

Credit: Freepik

लंबे समय से तनाव ब्लड प्रेशर बढ़ा सकता है, इम्यून सिस्टम कमजोर कर सकता है और डिप्रैशन को ट्रिगर कर सकता है. इससे मानसिक थकान भी हो सकती है.

Stress

Credit: Freepik

खराब नींद आपके दिमाग के कामकाज में बाधा डाल सकती है. आमतौर पर हर रात 8-9 घंटे की नींद लेनी चाहिए. बहुत कम सोने से एकाग्रता में कमी और धुंधले विचार आ सकते हैं.

Lack of sleep

Credit: Freepik

हार्मोन में बदलाव भी ब्रेन फॉग का कारण बन सकते हैं. जैसे-गर्भावस्था में प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजन हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है. जो याद्दाश्त पर असर डालता है.

Hormonal changes

Credit: Freepik

डाइट भी ब्रेन फॉग की वजह हो सकती है. जैसे-विटामिन बी12 दिमाग के कामकाज में सहायता करता है. विटामिन बी12 की कमी इसे प्रभावित कर सकती है और ब्रेन फॉग ला सकती है.

Diet

Credit: Freepik

सूजन, थकान या बल्ड शूगर के स्तर में परिवर्तन से जुड़ी मेडिकल कंडीशन भी मानसिक थकान का कारण बन सकती है.

Medical conditions

Credit: Freepik

इस स्थिति में सुधार के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. आप अच्छी नींद लेकर, तनाव को मैनेज करके, कैफीन व अल्कोहल का सेवन न करके, रोज वर्कआउट करके इसमें सुधार ला सकते हैं.

Treatment

Credit: Freepik

इसके अलावा ब्रेन एक्सरसाइज जैसे पज़ल खेलना और अच्छी डाइट लेकर भी ब्रेन फॉग को कंट्रोल किया जा सकता है. इसकी वजह की पहचान कर डॉक्टर से संपर्क कर इसकी वजह तक भी पहुंचा जा सकता है.

Treatment

Credit: Freepik