खाने से पहले चेक करते हैं केलौरी? कहीं बिगड़ न जाए आपकी मेंटल हेल्थ

25 March 2024

Credit: Freepik

बॉडी इमेज की समस्या इन दिनों सबसे बड़ी परेशानी बन गई है. ऐसे में कैलोरी काउंट ऑब्सेशन भी खतरनाक साबित हो रहा है.

Calories Count Obsession

Credit: Freepik

कैलोरी के सेवन पर एक हद तक नजर रखना ही अच्छा हो सकता है. जरूरत से ज्यादा नजर रखना आपकी मेंटल हेल्थ बिगाड़ सकता है.

Calories Count Obsession

Credit: Freepik

कैलोरी सेवन जब ऑब्सेशन बन जाता है तो ये आपके दिमाग पर हावी हो जाता है, जो अस्वस्थ बना देता है. आइये जानते हैं, इससे बचने के तरीके.

Calories Count Obsession

Credit: Freepik

कैलोरी के बजाय पोर्शन साइज को समझने पर ध्यान दें. इससे आप बिना भूखे रहे अपनी कैलोरी को कम कर सकते हैं. 

Calories Count Obsession

Credit: Freepik

जब भूख लगे तब खाएं और संतुष्ट होने पर ही खाना बंद कर दें. कम खाने की जगह सही खाने और सही पोर्शन पर ध्यान दें.

Calories Count Obsession

Credit: Freepik

नेगेटिव विचारों को पहचानें और चुनौती दें. अपने आप को याद दिलाएं कि आपको मजबूत व्यक्तिव बनाना है न कि कैलोरी की संख्या से चलना है.

Calories Count Obsession

Credit: Freepik