By: Aajtak.in

ठीक से नहीं हो पाता है पेट साफ? इस गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत

भारत में बढ़ रहे मामले

पिछले कुछ सालों से भारत में बढ़ रहे कोलन कैंसर के मामले



लक्षणों की पहचान जरूरी

कोलन कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान करना ज्यादा जरूरी है.


डायरिया या कब्ज की परेशानी लगातार है तो यह कोलन कैंसर का संकेत हो सकता है.

सामान्य मल त्याग की आदत में अगर बदलाव हो रहा है तो यह भी एक संकेत हो सकता है.

मल त्याग में परेशानी या किसी तरहा का दर्द या असहजता भी कोलन कैंसर का संकेत है.




पेट में लगातार दर्द या पेट के निचले हिस्से में ऐंठन दर्द भी एक संकेत हो सकता है.


अगर पेट फूलने की समस्या हो रही है तो हल्के में न लें, यह भी एक संकेत हो सकता है


आपकी भूख में अगर अचानक बदलाव आया है तो यह भी एक संकेत हो सकता है. 


अगर मल त्याग के समय खून आ रहा है तो आप डॉक्टर के पास जाकर तुरंत चेक कराएं.