कम उम्र में ही चेहरे पर नजर आने लगी हैं झुर्रियां? ये हैं बड़े कारण

आजकल के समय में अनहेल्दी लाइफस्टाइल और डाइट के चलते बुढ़ापा आने से पहले लोगों के चेहरे पर झुर्रियां दिखाई देने लगती हैं.

झुर्रियां

Credit: Getty Images

उम्र बढ़ने के साथ स्किन का ड्राई और पतला होना काफी आम होता है. हालांकि, अगर यह चीजें समय से पहले हो रही हैं तो ये चिंता का विषय होता है.

झुर्रियों का मुख्य कारण

Credit: Getty Images

तो आइए जानते हैं किन कारणों की वजह से स्किन पर समय से पहले ही झुर्रियां आने लगती हैं.

Credit: Getty Images

सूरज से निकलने वाली यूवी किरणें हमारी स्किन के लिए काफी खतरनाक होती है. सूरज की रोशनी जब डाइरेक्ट हमारी स्किन पर पड़ती है तो इससे से स्किन का कोलेजन टूटने लगता है जिससे स्किन फ्लेक्सिबल नहीं रहती. ऐसे में जरूरी है कि आप धूप में सनस्क्रीन लोशन लगाकर ही निकलें.

धूप

Credit: Getty Images

स्मोकिंग से स्किन में ब्लड फ्लो कम होने के साथ ही स्किन एजिंग का सामना करना पड़ता है. इससे स्किन अपने स्ट्रेंथ और फ्लेक्सिबिलिटी को खो देती है, जिससे स्किन पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं.

स्मोकिंग और शराब

Credit: Getty Images

उम्र बढ़ने के साथ ही स्किन का कोलेजन कम होने लगता है. इसके अलावा, स्ट्रेस के कारण भी कोलेजन का उत्पादन कम होता है और सूजन बढ़ती है. इससे स्किन पर झुर्रियां पड़ने लगती है. 

स्ट्रेस

Credit: Getty Images

ड्राई स्किन भी झुर्रियों का एक बड़ा कारण है. ड्राई स्किन वाले लोगों में सीबम का उत्पादन और स्किन के नेचुरल मॉइश्चराइजर का उत्पादन कम  होता है. ऐसे में झुर्रियों से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपनी  स्किन को बाहर से मॉइस्चराइज करें. इससे स्किन की ड्राईनेस कम होती है. 

ड्राई स्किन

Credit: Getty Images

कम सोने से स्किन की खुद को हील करने की क्षमता काफी कम हो जाती है. इसके साथ ही स्किन का पीएच भी काफी कम हो जाता है. इसके कारण शरीर में कोलेजन का उत्पादन कम होता है जिससे स्किन पर झुर्रियां दिखाई देने लगती हैं. 

नींद कम लेना

Credit: Getty Images

स्किन पर कॉस्मेटिक का ज्यादा इस्तेमाल करने से इसके बुरे प्रभाव देखने को मिल सकते हैं. इससे स्किन पर रैशेज, पोर्स बंद होना आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इन्हीं कारणों की वजह से स्किन पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं. 

कॉस्मेटिक का ज्यादा इस्तेमाल

Credit: Getty Images

शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण स्किन पर ड्राईनेस, डलनेस और पिगमेंटेशन की समस्या का सामना करना पड़ता है. स्किन को झुर्रियों और एजिंग से बचाने के लिए जरूरी है कि आप अपनी डाइट में विटामिन C, D, B, E और K को शामिल करें. ये सभी पोषक तत्व स्किन के लिए काफी जरूरी माने जाते हैं. 

पोषक तत्वों की कमी

Credit: Getty Images