हल्की लाल आंखें
लगातार खांसी
लगातार खांसी होना कोरोना का एक लक्षण है. एक्सपर्ट्स की राय है कि लगातार हो रही खांसी को कोरोना समझकर ही इलाज करें.
सांस में तकलीफ
कई मरीजों को सांस में तकलीफ भी हो रही है. सांस लेने में दिक्कत होने पर ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन की जांच करें.
सीने में दर्द
सीने में दर्द होना कोरोना का एक घातक लक्षण है. इस तरह के ज्यादातर मरीजों को अस्पताल में एडमिट किया जा रहा है.
लॉस ऑफ टेस्ट एंड स्मैल
गंध और स्वाद की क्षमता का चले जाना कोविड-19 के असामान्य लक्षण हैं. ये लक्षण शरीर में बुखार होने से पहले दिख सकते हैं.
थकावट
कोरोना के मरीजों को बहुत ज्यादा थकावट और कमजोरी लगती है. ये सहन कर पाना जरा मुश्किल हो जाता है.
गले में खराश
अगर आपको बुखार या खांसी के साथ गले में खराश की शिकायत है तो ये कोविड-19 का ही लक्षण है.
डायरिया या जी मिचलाना
कई मरीजों को डायरिया या जी मिचलाने जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं. पेट में तेज ऐंठन और उल्टी की शिकायत भी हो सकती है.
मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द