वैक्सीनेशन की रेस में कहां खड़ा है भारत?

कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया में पिछले करीब 2 साल से हाहाकार मचाया हुआ है. अमेरिका, भारत, ब्राजील उन देशों में हैं, जहां सबसे अधिक संकट पैदा हुआ है.

कोरोना को मात देने के लिए सिर्फ वैक्सीनेशन ही सबसे सटीक उपाय मिला है. भारत समेत दुनिया में टीकाकरण तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. 

एक आंकड़े के मुताबिक, दुनिया में अभी तक ढाई बिलियन से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. अमेरिका और भारत ऐसे देश हैं जहां सबसे अधिक लोगों को वैक्सीन लगी है.

अमेरिका में अभी तक 31 करोड़ वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी हैं. काफी लोगों को दोनों डोज़ लग चुकी हैं, इसलिए वहां मास्क को लेकर कुछ छूट दी गई है. 

भारत में भी अब टीकाकरण की रफ्तार बढ़ रही है, 20 जून तक भारत में 27 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. करीब 5 करोड़ लोगों को दोनों डोज़ लग चुकी हैं.

भारत में एक दिन में औसतन 30 लाख वैक्सीन की डोज़ लग रही हैं, यानी एक हफ्ते में अभी दो से ढाई करोड़ टीके लग पा रहे हैं. 

महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और पश्चिम बंगाल उन राज्यों में हैं, जहां सबसे अधिक वैक्सीन की डोज़ लगी हैं. 

भारत में अभी कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पुतनिक-वी के टीके लगाए जा रहे हैं.
जल्द ही अन्य वैक्सीन भी मैदान में आ सकती हैं और जुलाई-अगस्त से टीकाकरण की रफ्तार तेज़ हो सकती है. 

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें...