कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. इस बार नए वेरिएंट XE के मामले बच्चों में ज्यादा देखे जा रहे हैं.
बच्चों में कोरोना के कुछ खास लक्षण देखे जा रहे हैं जिस पर ध्यान देना जरूरी है.
बच्चे को तेज बुखार हो और अगर ये दो दिन के बाद भी ना उतर रहा हो तो ये कोरोना का लक्षण हो सकता है.
बच्चों से लेकर बड़ों तक में कोरोना की वजह से गले में दर्द या खराश के लक्षण देखे जा रहे हैं.
बार-बार खांसी आना या सूखी खांसी होना भी कोरोना का लक्षण है. इसमें बच्चों का गला सूखने लगता है.
कोरोना से संक्रमित होने के बाद बच्चों को भूख लगनी बंद हो जाती है. कुछ को खाने स्वाद नहीं आता.
सर्दी-जुकाम या फिर नाक बहते रहना भी कोरोना का लक्षण है. इसकी वजह से नाक पर रैशेज भी आ जाते हैं.
कोरोना की वजह से बच्चों का पेट भी गड़बड़ हो जाता है. उन्हें पेट में दर्द और दस्त महसूस होते हैं.
बच्चे बुखार की वजह से बिल्कुल सुस्त हो जाते हैं और उनके पूरे बदन में दर्द रहता है.
कुछ बच्चों को सांस लेने में तकलीफ भी हो सकती है. ऐसा महसूस होने पर उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं.