बेहद खतरनाक है हड्डियों का कैंसर, इन संकेतों को न करें नजरअंदाज

इंसान के शरीर में तेजी के साथ फैलता है हड्डियों का कैंसर

हड्डियों के कैंसर के लक्षण भी बेहद आम हैं, जिन्हें कई बार नजरअंदाज कर दिया जाता है.

शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द इस कैंसर का सबसे पहला लक्षण है.

कई बार यह दर्द इतना ज्यादा हो जाता है कि इंसान के लिए झेलना मुश्किल हो जाता है. 

अगर किसी जॉइंट या हड्डी में सूजन, दर्द या उसे घुमाने में दिक्कत आ रही है तो यह भी एक संकेत हो सकता है.

शरीर के किसी हिस्से में झुनझुनी या जलन महसूस हो रही है तो यह भी हड्डियों के कैंसर का संकेत हो सकता है. 

दरअसल, हड्डियों में मौजूद कैंसर सेल्स नसों पर प्रेशर डालती हैं, जिससे यह स्थिति बनने लग जाती है.

अगर हल्की चोटों में भी आपकी हड्डियों में फ्रैक्चर हो जा रहा है तो यह भी हड्डियों के कैंसर का संकेत है.

अगर लगातार थकान रहने लगी है या बिना कुछ किए वजन बढ़ रहा है तो यह भी हड्डियों के कैंसर का संकेत हो सकता है.