शरीर के इन अंगों को बेकार कर सकती है डायबिटीज

15 November 2021 By: Sachin Dhar Dubey


डायबिटीज की बीमारी युवा पीढ़ी के लोगों को भी अपना शिकार बनाने लगी है. 

हाई ब्लड शुगर की यह बीमारी अगर बेकाबू हो जाए तो इंसान को मौत के दरवाजे तक पहुंचा सकती है. 

डॉक्टर्स कहते हैं कि हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर डायबिटीज से बचा जा सकता है. 

आइए आपको बताते हैं कि डायबिटीज की खतरनाक बीमारी का असर शरीर के किन अंगों पर सबसे ज्यादा होता है. 

डायबिटीज टाइप 2 के मरीजों को धुंधला दिखाई देने लगता है. डायबिटीज आपकी आंखों की छोटी ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचा सकती है. 

अगर आपको डायबिटीज टाइप 2 है तो नसों के डैमेज होने और डायबिटिक न्यूरोपैथी का खतरा और बढ़ जाता है. 

अगर आपने डायबिटीज को कंट्रोल नहीं किया तो हाई ब्लडप्रेशर और दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. 

नस और ब्लड सर्कुलेशन खराब होने से पैरों में अल्सर जैसी समस्या हो सकती है.  पैर के अल्सर कभी-कभी संक्रमित भी हो सकते हैं.

ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का सीधा असर किडनियों पर पड़ता है. ये किडनी के फिल्टर करने की क्षमता को प्रभावित करता है. 

टाइप 2 डायबिटीज को कंट्रोल नहीं किया गया तो आपका ओरल हेल्थ भी खराब हो सकता है. इस स्थिति में आपके उन ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचता है.

हेल्थ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...