डायबिटीज को तेजी से कंट्रोल करती हैं ये 8 चीजें

8 February, 2022

डायबिटीज एक बहुत ही आम बीमारी है जो किसी को भी अपनी चपेट में ले लेती है. 

खानपान और रहन-सहन सही ना होने पर डायबिटीज होने की संभावना बढ़ जाती है. 

दवाओं के अलावा खाने की नेचुरल चीजें भी ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने का काम करती हैं.

नीम में ग्लाइकोसाइड्स और ट्राइटरपेनॉइड होते हैं. जो खून में ग्लोकोज की मात्रा को कंट्रोल करते हैं. 

नीम

इसमें मौजूद कैराटीन और मोमोरडिसिन डायबिटीज में ब्लड शुगर लेवल को बढ़ने से रोकता है. 

करेला

इंसुलिन सेक्रेशन को रेगुलेट करने में अदरक बहुत कारगर माना जाती है. 

अदरक

जामुन के बीजों में जैम्बोलिन सबसे ज्यादा होता है जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है.

जामुन

 इसमें घुलनशील फाइबर पाया जाता है. ये बॉडी में ग्लूकोज लेवल को सुधारते हैं. 

मेथी के बीज

दालचीनी इंसुलिन एक्टिविटी को ट्रिगर कर उसे बेहतर बनाने का काम करती है. 

दालचीनी

हल्दी में करक्यूमिन एंटीऑक्सीडेंट होता है जो डायबिटीज में फायदा पहुंचाता है.

हल्दी

ये विटामिन C का बेहतरीन स्रोत है जो ब्लड शुगर कंट्रोल करने में भी सहायक है.

टमाटर

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...